Quantcast
Channel: Birla Public School, Pilani – Boarding School for Boys
Viewing all articles
Browse latest Browse all 23

Annual Athletic Meet 2024

$
0
0

 

Annual Athletic Meet Opening Ceremony 2024

Annual Athletic Meet  2024 Day 2 Morning

Annual Athletic Meet  2024 Day 2 Evening

Annual Athletic Meet Closing Ceremony 2024

 1 अप्रैल 2024 को बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के एथलेटिक्स मैदान में हो रही वार्षिक एथलेटिक्स मीट्स 2024 का समापन समारोह पूर्वक हुआ। इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के संयोजक श्री आनंद सिंह राठौड़ ने बताया कि 29 मार्च को अतिविशिष्ट सेवा मेडल मेज़र जनरल एस एस नायर के मुख्य आतिथ्य में इस प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री एस एस नायर एवं बिरला शिशु विहार पिलानी के प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ का विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह ने पुष्पगुच्छ भेंट स्वागत किया। प्रतियोगी धावको द्वारा मशाल ले कर एथलेटिक मैदान की परिक्रमा करते प्रतियोगिता की ज्योति का प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता आरंभ करने की अनुमति प्राप्त की । इसके बाद विद्यालय के सभी सदनों के छात्रों द्वारा एवं स्कूल बैंड द्वारा मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी गई । छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतियोगी छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। 100 मीटर दौड़ से एथलेटिक मीट का आरंभ हुआ । तत्पश्चात ट्रैक इवेंट्स एवं फील्ड इवेंट्स आयोजन किया गया।

तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट्स 2024 दूसरे दिन प्रथम ट्रैक इवेंट्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। इसके अतिरिक्त गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद, तिहरी कूद की प्रतियोगिताएं हुई।

तीसरे दिन वार्षिक एथलेटिक मीट्स -2024 में विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल हुए। वरिष्ठ वर्ग के सर्वश्रेष्ठ एथलीट मास्टर सूर्य प्रताप सिंह व्यास सदन रहे तथा कनिष्ठ वर्ग में मास्टर आदित्य यादव और मास्टर कृष्ण पुरवार रहे। वरिष्ठ वर्ग में हाउस वाइस प्रथम स्थान व्यास हाउस द्वितीय स्थान पतंजलि हाउस तृतीय स्थान पाणिनि हाउस ने प्राप्त किया एवं जूनियर सेक्शन में प्रथम स्थान कुमार हाउस द्वितीय स्थान बाल हाउस ने प्राप्त किया।

तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह और अतिथि बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के पूर्व छात्र विपिन अम्बावत एवं वीरेंद्र सिंह राठौड़ विभागाध्यक्ष फिज़िकल एजुकेशन, सीरी विद्या मंदिर थे। एथलीट मीट्स के संयोजक आनंद सिंह राठौड़ के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियो का स्वागत किया गया, उसके बाद श्रीमती काजल मारवाह ने सभी विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं सदन वाइस ट्रॉफी प्रदान की । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी तरह से खेलों में विद्यार्थी भाग लेते रहें, खेलों के माध्यम से जीवन का और स्वास्थ्य का सर्वांगीण विकास संभव है। अंत में विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र मास्टर अविचल रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 23

Trending Articles